ENG vs PAK, 2nd Test, Day 1 Highlights : England took three wickets in the final session before rain stopped play, reducing Pakistan to 126/5 at stumps on the rain-curtailed opening day of the second Test in Southampton. Pakistan's top-scorer Abid Ali 60 runs was the first one to depart after the tea break with Asad Shafiq and Fawad Alam following him in quick succession.
इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. एक बार फिर इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने पाक बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 45.4 ओवर का खेल ही हो सका. इस दौरान पाकिस्तान ने 126 रनों पर पांच विकेट गवां दिए
#ENGvsPAK #AbidAli #MathchHighlights